नयी दिल्ली लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके अलावा आँध्र प्रदेशए अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं की सभी सीटों तथा ओडिशा की 147 में से 28 सीटों के लिए भी अधिसूचना 18 मार्च की ही जारी होनी है। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार उसी दिन से नामांकन पत्र भर सकेंगे।
इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होना है जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। इसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। इस चरण में 20 राज्योंध्केंद्रशासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को होगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। सभी सातों चरणों के लिए मतगणना 23 मई को होगी।
पहले चरण के तहत आँध्र प्रदेश की सभी 25ए उत्तर प्रदेश की आठए महाराष्ट्र की सातए असम और उत्तराखंड की पाँच.पाँचए बिहार और ओडिशा की चार.चारए अरुणाचल प्रदेशए मेघालयए पश्चिम बंगाल और जम्मू.कश्मीर की दो.दो तथा छत्तीसगढ़ए मिजोरमए सिक्कमए त्रिपुराए मणिपुरए अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक.एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। आँध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175ए अरुणाचल प्रदेश की सभी 60ए सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इनके लिए भी 18 मार्च को ही अधिसूचना जारी होगी तथा अन्य चुनाव कार्यक्रम भी पहले चरण की लोकसभा सीटों के अनुरूप ही होंगे।
चुनावों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और तत्काल प्रभाव से देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। दूसरे चरण में मतदान 18 अप्रैल कोए तीसरे चरण में 23 अप्रैल कोए चौथे चरण में 29 अप्रैल कोए पाँचवें चरण में 06 मई कोए छठे चरण में 12 मई को और सातवें चरण में 19 मई को होना है।