सहारनपुर, राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष अजित सिंह ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण के कल हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी का सूपडा साफ होने के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल की लहर नजर आई है।
अजित सिंह आज रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा अखिलेश और मायावती को निशाने पर लेते हुए जमकर कटाक्ष किये। उन्होंने मोदी को जहां फैशन का शौकीन और सपनों का सौदागर बताया वहीं मायावती पर राजनीति के नाम पर लूट-खसोट का धंधा करने और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर नौकरियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
उन्होंने पुलिस से राजनीतिक हस्तक्षेप खत्म करने की वकालत करते हुए अनेक सुविधाएं देने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी राज में रोजगार ठप होने और नोटबंदी से भुखमरी के हालात पैदा होने की बात कही।