फिरोजाबाद, समाजवादी पार्टी (सपा) पर अपरोक्ष रूप से हमला बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि पहले की सरकारों में युवाओं के हाथों में तमंचे लहराते थे जबकि अब युवाओं के हाथों में टेबलेट है।
तिलक इंटर कालेज मैदान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2014 से पहले भारत की पहचान भ्रष्टाचार के तौर पर हुआ करती थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को एक नई पहचान मिली है आज दुनिया में भारत का सम्मान है। भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है।
उन्होने कहा कि दुनिया की निगाहें भारत की ओर हैं। बदलते नए भारत के युवाओं में टैलेंट और टेक्नोलॉजी है। पहले तुष्टीकरण की नीति हुआ करती थी जबकि अब नए भारत में सशक्तिकरण की नीति अपनाई जा रही है। नए भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अवधारणा भी बदली है। प्रधानमंत्री के विजन को यूपी ने अपना मिशन बना लिया है। पहले की सरकार में युवाओं के हाथ में तमंचे लहराते थे जबकि अब उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथ में टेबलेट देखे जा सकते हैं।
गुंडों का आतंक समाप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान योजना गरीबों के लिए मकान शौचालय और उज्ज्वला योजना का लाभ और फ्री में राशन उपलब्ध कराना भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा ही संभव हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जरूरत है डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन भी चाहिए जिससे नगर निकाय क्षेत्रों में संपूर्ण विकास हो सके और डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को धरातल पर साकार किया जा सके।
उन्होने कहा कि फिरोजाबाद में पूर्व में भी भाजपा की मेयर के द्वारा काफी काम किए गए। फिरोजाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण और स्वच्छ वायु प्रदूषण के लिए अवार्ड मिल चुका है। फिरोजाबाद में ग्लोबल समिट के माध्यम से नए उद्योग लगने की पहल शुरू हुई है और कांच उद्योग का एक नया एक्सपोर्ट हब बना है।
उन्होंने उपस्थित जनता से अपील की कि फिरोजाबाद में मेयर पद के लिए कामनी राठौर के साथ-साथ जिले की सभी निकाय अध्यक्ष और पार्षदों, सभासदों को विजय दिलाकर भारतीय जनता पार्टी के मजबूत बोर्ड बनाने का काम आप सभी को करना है।