Breaking News

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से सर्द हवा ने गलन दी और बढ़ा

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गलन भरी सर्दी का कहर बादस्तूर जारी है शुक्रवार की सुबह कोहरे की चादर इतनी घनी रही कि सड़कों पर लाइट जलाकर वाहन रेंगते हुए चलने पर मजबूर हो गये।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से सर्द हवा ने गलन और बढ़ा दी है। आज सुबह की ठिठुरन भरी सर्दी से दोपहर में निकली धूप से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे वैसे सर्द हवा से गलन बढ़ती गई। ठंड से आमजन कंपकंपाते नजर आए।आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।

सुबह नौकरी पेशा वाले कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए कार्यालय पहुंचे। कई कार्यालयों में लोग हीटर व ब्लोअर के सहारे काम करते नजर आए। हालांकि सुबह 11 बजे तक धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। धूप निकलने पर युवा और बच्चे पार्कों में मस्ती करते दिखे।

ठंड बढ़ने का असर अब लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है। ठंड से पहले सड़क व पार्क में सुबह.शाम टहलने वालों की भारी भीड़ नजर आती थी लेकिन अब इनकी संख्या बहुत कम हो गई है। पिछले छह दिनों से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बृहस्पतिवार रात का तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

देर रात तक खरीदारों से गुलजार रहने वाले पडरौना का धर्मशाला रोड में देर शाम होते ही सड़क पर ट्रैफिक आम दिनों की अपेक्षा काफी कम नजर आ रही है। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अभी 10 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।