लखनऊ, राजधानी के मवैया स्पेशल स्पान का काम अब लखनऊ मेट्रो ने तेज कर दिया हैं। पांच फरवरी से इस बैलेंस्ड कैंटलीवर पुल के ऊपर मेट्रो की पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 255 मीटर लंबे इस स्पान का सिविल वर्क अब 27 जनवरी तक पूरा किये जाने की योजना है। इसके बाद पांच फरवरी से इस बैलेंस्ड कैंटेलीवर पुल के ऊपर मेट्रो की पटरी बिछाने का काम शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि स्पेशल स्पान का काम अंतिम दौर में है, इसी महीने के अंत में रेलवे से मेगाा ब्लॉंक भी मेट्रो को लेना है। इसके बाद ट्रैक के ऊपर बाकी सेगमेंट को रखा जाएगा। फरवरी के दूसरे सप्ताह में स्पेशल स्पान का काम खत्म कर लिया जाएगा। इसके बाद चारबाग तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जा सकेगा। अभी तक स्पान का काम पूरा नहीं हो पाने की वजह से ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच ही ट्रायल हो पा रहा है। इसके पहले दिसम्बर में स्पान का काम पूरा होना था। अब यह बढ़कर फरवरी में पहुंच गया है।