पांच-मंजिली इमारत गिरने से कई लोगों की हुई मौत

ठाणे , महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में शुक्रवार की रात पांच-मंजिली इमारत के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना कल रात करीब 21.00 बजे उस समय हुई जब पांचवीं मंजिल के एक तरफ के 504 से 104 नबर तक के फ्लैट गिर गये। यहां रहने वाले लोगों को चौथी मंजिल पर लाया गया। हादसे में सात लोगों की दबकर मौत हो गयी। करीब 26 साल पुरानी इस इमारत में 29 फ्लैट हैं।

मृतकों की पहचान पुनीत बजूमल पंजवानी (17) , दिनेश (40) , दीपक(42) , मोहिनी(65) , कृष्णा इंदुचंद बजाज(24) , अमृता(54) और लवली(20) के रूप में की गयी है।

इस बीच शहरी विकास मंत्री एवं ठाणे के प्रभारी एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के वारिसों को पांच-पांच लाख रूपये अनुग्रह राशि देगी।

Related Articles

Back to top button