न्यूयार्क , अमेरिका के न्यूयार्क प्रांत में कोरोना महामारी के करीब एक वर्ष बाद पांच मार्च को 25 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोले जायेंगे।
न्यूयॉर्क प्रांत के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने सोमवार को ट्वीट कर प्रतिबंध हटाने की घोषणा करते हुए कहा, “ न्यूयॉर्क शहर में मूवी थिएटर पांच मार्च को 25 प्रतिशत की क्षमता के साथ फिर से खुल सकते हैं, जिसमें प्रति स्क्रीन 50 से अधिक लोग नहीं होंगे।” उन्होंने कहा, “सिनेमा हॉल में बैठने के लिए सामाजिक दूरी का पालन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां लागू होंगी।”
श्री कुओमो ने पिछले सप्ताह कहा कि इनडोर पारिवारिक मनोरंजन केंद्र, जैसे आर्केड, ट्रम्पोलिन पार्क और लेजर टैग सुविधाएं 26 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं और आउटडोर मनोरंजन पार्क नौ अप्रैल को सीमित क्षमता पर वापस खुल सकेंगे।