नयी दिल्ली, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने रविवार को कहा कि दिव्यांगजनों में खेलों के प्रति रुचि और पैरालिंपिक में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में पांच ‘दिव्यांग खेल केंद्र’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इनमें से एक ऐसी सुविधा को खोलने के लिए अहमदाबाद शहर की पहचान की गई है।
गहलोत ने गुजरात के जामनगर में दिव्यांगजनों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरण के लिए ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत गुजरात को 8.06 करोड़ रुपये का कोष 2808 लाभार्थियों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुगम्य भारत अभियान के तहत 709 रेलवे स्टेशनों, 10,175 बस स्टेशनों और 683 वेबसाइटों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र पर काम शुरू कर दिया गया है।
विड-19 के मद्देनज़र आज उद्घाटन वितरण शिविर में कुल 3805 पूर्व चिह्नित दिव्यांग लाभार्थियों में से जामनगर नगर प्रखंड के लगभग 50 लोगों को सहायता एवं सहायक उपकरण प्रदान किये गये। शेष चिह्नित लाभार्थियों को उनके निर्धारित सहायक उपकरण बाद में उनके निकटतम संबंधित ब्लॉकों में उनके स्थान पर जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों में अनुवर्ती वितरण शिविरों की एक श्रृंखला में प्रदान किए जाएंगे। कुल 3805 दिव्यांगजनों को ब्लॉक और पंचायत स्तर पर 3.57 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 6225 सहायता और सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
सहायक उपकरण में 220 मोटर चालित ट्राइसाइकिल, 665 ट्राइसाइकिल, 385 व्हीलचेयर, 998 बैसाखी, 621 वॉकिंग स्टिक, 60 रोलेटर, 185 स्मार्ट फोन, 437 स्मार्ट कैन, 40 शामिल हैं। डेज़ी प्लेयर, 24 ब्रेल किट, 06 ब्रेल कैन, 163 सी.पी. चेयर, 856 एमएसआईईडी किट, 165 एडीएल किट (कुष्ठ के लिए) 60 सेल फोन, 606 श्रवण यंत्र, 765 कृत्रिम अंग और कैलिपर आदि शामिल हैं।