नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के संबंध में उठे विवाद के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इरफान को जल्द ही सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट की फल्म इन्फर्नो में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ देखा जाएगा। इन्फर्नो भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके दो सप्ताह बाद यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए दिल्ली आए अभिनेता से जब पाकिस्तानी कलाकारों के विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे यह कहकर टाल दिया कि वह यहां फिल्म के प्रचार के लिए आए हैं और इस मुद्दे पर अलग से बोलेंगे। इरफान ने कहा, यह मंच इस मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं है। मैं इस पर अपने विचार जाहिर करने के लिए अलग से साक्षात्कार दूंगा, लेकिन यहां नहीं। सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी ने इस मुद्दे पर इरफान का बचाव किया। उन्होंने एक पत्रकार को बीच में ही टोकते हुए कहा, यह संवाददाता सम्मेलन इन्फर्नो के लिए है। हालांकि, आपका सवाल काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन यह इसके जवाब के लिए सही समय और जगह नहीं है।