पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट ने, दिल्ली एयरपोर्ट पर यह कहकर मचाया हड़कंप

नई दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पाकिस्तानी नागरिक ने एयरपोर्ट के हेल्पडेस्क पर जाकर दावा किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

38 साल के इस पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम मोहम्मद अहमद शेख बताया है। वह शुक्रवार सुबह दुबई से आई एयर इंडिया फ्लाइट से पहुंचा था। दुबई से आए इस पाकिस्तानी नागरिक को अगली फ्लाइट से काठमांडू रवाना होना था। हेल्पडेस्क पर पहुंचकर उसने बताया, वह आईएसआई एजेंट हैं। लेकिन अब वह और काम करना नहीं चाहता। वह भारत में ही रहना चाहता है।

मोहम्मद अहमद शेख से आईबी और रॉ के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मोहम्मद अहमद शेख के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक हैं। वह इस खुफिया एजेंसी का साथ छोड़ना चाहता था। लेकिन उसका परिवार आईएसआई के कब्जे में है। अहमद भारत में रहना चाहता है।

Related Articles

Back to top button