पाकिस्तानी हमलों से, प्रधानमंत्री शायद चिंतित नहीं हों, लेकिन हम चिंतित हैं-शरद पवार

SHARAD PAWARपणजी, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन निरंतर हमारे रक्षा ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। प्रधानमंत्री शायद चिंतित नहीं हों, लेकिन हम चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, हम चिंतित हैं क्योंकि शस्त्र बलों में शामिल हमारे घरों और गांवों के लड़कों पर आतंकवादी हमले कर रहे हैं और उनके कल्याण की सुध नहीं ली जा रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की जमकर तारीफ किए जाने के एक दिन बाद रविवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पर्रिकर के समय शस्त्र बल प्रतिष्ठानों पर निरंतर हमले किए जा रहे हैं और सैनिकों के कल्याण की सुध नहीं ली जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button