पाकिस्तानी हीरो संग रोमांस करेंगी वाणी कपूर…..

मुंबई, पाकिस्तानी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता फवाद खान, बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

फवाद खान ने ए दिल है मुश्किल’ ,खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।फवाद बहुत जल्द वाणी कपूर के अपोजिट एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। फवाद खान और वाणी कपूर इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के बारे में है जिनका ब्रेकअप हो गया है। दोनों एक दूसरे को मदद ऑफर करते हैं और इस बीच उन्हें प्यार हो जाता है। फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी।

फवाद और वाणी की यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन आरती बागड़ी करेंगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी और प्री-प्रोडक्शन का काम फाइनलाइज हो गया है।

Related Articles

Back to top button