नई दिल्ली, गत चैंपियन भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में खेलने का रास्ता साफ हो चुका है और इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है। भारत एक जून से इंगलैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले इस टूर्नामैंट में अपने अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध लंबे समय से टूटे हुए हैं।
पिछले दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। हालांकि गत वर्ष 19 मार्च को दोनों देशों के बीच कोलकाता में टी 20 विश्वकप का मुकाबला हुआ था जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। दोनों देशों के बीच आखिरी बार वनडे आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी में हुए एकदिवसीय विश्वकप में खेला गया था और उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एडिलेड में शिकस्त दी थी।
15 मार्च 2015 को खेले गए इस मैच में भारत ने सात विकेट पर 300 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को 224 रन पर निपटा दिया था। मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस मुकाबले में 126 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 107 रन की शानदार पारी खेली थी। वर्ष 2013 में खेली गयी पिछली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भी भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत शिकस्त दी थी। पाकिस्तान को 39.4 ओवर में 165 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने 19.1 ओवर में 102 रन बना लिये थे और फिर बारिश आने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत मुकाबला जीता था। भारत पिछले टूर्नामेंट में चैंपियन बना था।