Breaking News

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लघंन, बीएसएफ जवान बिजेन्दर बहादुर सिंह शहीद

नई दिल्ली, जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से हुई गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल  का एक जवान शहीद हो गया.

11 डीएम सहित, 36 आईएएस के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

लोकसभा सीटों की तरह, मंत्रिमंडल और राज्यसभा मे मिले आरक्षण-केंद्रीय मंत्री, अठावले

 कांस्टेबल बिजेंद्र बहादुर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में अग्रिम चौकी पर बाड़ के पास  तैनात थे. तभी देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मोटार्र दागे और गोलीबारी शुरू कर दी.

मिला दोमुंहा सांप ”सेंड बोआ”, जानिये क्यों है इसकी कीमत एक करोड़ रूपये ?

 इसी गोलीबारी में जम्मू के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बलिया जिला के बांसडीह कोतवाली इलाके के विद्याभवन नारायणपुर गांव का जवान ब्रिजेन्द्र बहादुर सिंह शहीद हो गया.

 चाईना मैन कुलदीप यादव ने, तीसरे टेस्ट मैच मे किया कमाल

मौत की रात बच्चों के लिए मददगार बने, डॉ कफील खान हटाए गए

 वहीं भोर में जैसे ही खबर शहीद के घर पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद के घर पहुंच चुके है. बताया जा रहा है कि शहीद का शव आज देर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद हैं.