पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी…

मैनचेस्टर, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया है। इससे पहले भारत का न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला बारिश से धुल गया था जबकि पाकिस्तान का भी श्रीलंका के साथ मैच रद्द रहा था। भारत के खाते में तीन मैचों से पांच अंक हैं और पाकिस्तान के चार मैचों से तीन अंक हैं। पाकिस्तान का यह पांचवां और भारत का चौथा मैच होगा।

आज के मुकाबले के लिए भारत तथा पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : इमाम उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान एंड विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

Related Articles

Back to top button