इस्लामाबाद, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,783 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,86,668 हो गई है।
पाकिस्तान जियो न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोराेना वायरस के 2,783 नये मामले दर्ज किये गये। बीते तीन दिनों से प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले समाने आ रहे हैं।
राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 49,247 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 2783 पाॅजिटिव पाए गए। इसी के साथ ही देश में इस महामारी से प्रभावित होने वालों की संख्या बढ़कर 9,86,668 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 40 लोगों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,760 हो गयी है। देश में पाॅजिटिविटी रेट 5.65 प्रतिशत हो गयी है।
उन्होंने कहा कि देश में अब तक 918,329 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और इस समय 45,579 सक्रिय मामले हैं।