पाकिस्तान में बारिश के कारण दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत

इस्लामाबाद,  पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के रावलपिंडी शहर में बुधवार को बारिश के कारण एक दीवार गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और चार लापता हो गए।

बचाव सेवा ने कहा कि सुबह शहर के गोलारा मोर इलाके में पेशावर रोड पर भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन अंडरपास के पास की दीवार गिर गई। इस हादसे में दीवार के नीचे तंबू में सो रहे आठ श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलने पर बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से आठ शव बरामद किए। लापता मजदूरों की तलाश जारी है।शवों को स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button