मुंबई, डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है, यह बात एक बार फिर साबित हो गई है। एक अंग्रेजी चैनल का दावा किया है कि उसने दाऊद से पाकिस्तान के नंबर पर मई महीने में बात की है। इस बातचीत को चैनल ने प्रसारित किया। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले मीडिया में खबर थी कि दाऊद गंभीर रूप से बीमार है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चैनल से बातचीत में दाऊद ने बताया कि यह खबर सच नहीं है। उसे हार्ट अटैक नहीं आया और न उसे गैंगरीन जैसी बीमारी है। दाऊद ने बताया कि उसका रक्तचाप बढ़ गया था। पाकिस्तान हमेशा भारत के इस दावे को नकारता आया है कि दाऊद पाकिस्तान में है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पाक की सारी दलीलें बेबुनियाद साबित हुई हैं।
फोन पर की गई बातचीत में खुद दाऊद ने स्वीकार किया है कि वह कराची में ही रह रहा है। संबंधित चैनल का दावा है कि यह पहली बार है जब दाऊद ने किसी टीवी चैनल से सीधी बात की है। चैनल का दावा है कि उसके संपादक ने दाऊद से मई महीने में संपर्क साधा था।
इसके बाद इस बातचीत के ऑडियो की जांच की गई। दो महीने की जांच के बाद जब यह पुख्ता हो गया कि आवाज दाऊद इब्राहिम की ही है, तब चैनल ने इसे प्रसारित किया।