पाक की हरकत का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब- दो चौकियों को उड़ाया, सात को मारा
May 2, 2017
श्रीनगर, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के विशेष बल द्वारा दो भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता के बाद भारत ने भी माकूल जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो पाक चौकियों को उड़ा दिया। साथ ही सात पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने इस बात से इंकार किया कि उसके विशेष सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा के 250 मीटर भीतर तक घुसे और दो भारतीय सुरक्षा बलों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। भारत ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई को ‘बर्बरतापूर्ण कृत्यश् करार दिया है।
पाकिस्तानी सेना की इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने न तो नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को अंजाम दिया और न ही बट्टल सेक्टर (भारत के कृष्णा घाटी सेक्टर) में बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है जैसा कि भारत ने आरोप लगाया है। भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किए जाने का भारत का दावा फर्जी है।’’ उसने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना बहुत ही पेशेवर बल है और वह किसी सैनिक यहां तक कि भारतीय का भी कभी अनादर नहीं करेगी।’’
जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर एक बर्बर हमले में पाकिस्तानी सेना की एक टीम करीब 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुसी और एक जेसीओ एवं बीएसएफ के एक जवान की हत्या कर दी तथा उनके शवों को क्षत-विक्षत किया। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में दो अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सेना के रॉकेट और मोर्टार की भारी गोलाबारी के बीच बीएटी भारत की तरफ आ गई। इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस तरह के हमले युद्ध के समय भी नहीं किए जाते और पूरे देश को सैन्य बलों में पूरा विश्वास है।
उन्होंने कहा, ‘‘सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किया जाना बर्बरतापूर्ण कृत्य का भीषण स्वरुप है। भारत सरकार इस कृत्य की कड़ी भर्त्सना करती है। पूरे देश को हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा विश्वास है तथा वे इस कृत्य पर समुचित प्रतिक्रिया देंगे।’’