नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सदस्य के निजी सहायक (पीए) को दिल्ली पुलिस ने जासूसी मामले के संबंध में हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सपा नेता के पीए फरहत को जासूसी मामले के संबंध में हिरासत में लिया गया है। पाक उच्चायोग के जासूस अधिकारी महमूद अख्तर ने पूछताछ में कबूला कि उसने जासूसी की। अख्तर के कबूलनामे के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के पीए फरहद को हिरासत में लिया गया है। फरहद पर विदेश मंत्रालय, रक्षा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज महमूद अख्तर को देने का आरोप है। इसके लिए फरहत को रुपये भी दिए गए थे। पूछताछ में पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर ने बताया कि फरहत बीते ढाई साल से उसे ये दस्तावेज सौंप रहा था। महमूद अख्तर से फरहत का परिचय उसके पूर्व सांसद के पीए रहे फियाज ने कराया था। बता दें कि पाक हाईकमीशन जासूसी मामले में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को देश से निष्कासित किया जा चुका है और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सपा के राज्यसभा सदस्य मुनव्वर सलीम के पीए फरहत को बीती रात हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पीए फरहत को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस इस मामले से जुड़े उन अन्य लोगों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है जिनके बारे में उसका मानना है कि वे लोग पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मी महमूद अख्तर के करीबी संपर्क में थे। अख्तर को 26 अक्टूबर को गोपनीय दस्तावेज लेते हुए पकड़ा गया था। अख्तर के साथ दो अन्य व्यक्ति मौलाना रमजान और सुभाष जांगीड़ भी थे जो राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। एक अन्य आरोपी सोहैब को जोधपुर में हिरासत में लिया गया। पुलिस उसे दिल्ली ले कर आई जहां उसे गिरफ्तार किया गया।