पाक में आतंकियों से ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं- तरूण सागर

सीकर, सच कथन कहने की वजह से कड़वे प्रवचन के लिए खयातनाम जैन मुति तरुण सागर ने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं हैं, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं। जैन मुनि ने गुरुवार को पिपराली के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि देश में रहते हैं, देश का खाते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हो वो गद्दार नहीं तो और क्या है।