Breaking News

पानी की बोतलों की कीमत हर जगह हो एकसमान, केन्द्र सरकार ने कंपनियों से मांगा जवाब

ram-villas-paswan-1नई दिल्ली,  सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत अलग अलग जगहों पर भिन्न होने के बारे में सम्बद्ध कंपनियों से जवाब मांगा है और कहा है कि इन बोतलों की कीमत हवाई अड्डे, होटलों एवं मॉल में समान ही होनी चाहिए। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने इस संबंध में ट्वीट किया है। पासवान ने कहा कि उनके मंत्रालय के अधीन आने वाले उपभोक्ता फोरम को इस बारे में शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि ये शिकायतें अलग-अलग जगहों पर बोतलबंद पानी की कीमत (एमआरपी) अलग होने की संबंध में है। मंत्री के अनुसार, यह नोटिस में आया है कि कंपनियों ने होटल एवं हवाई अड्डे जैसे अलग-अलग स्थानों के लिए एक ही बोतल का मूल्य अलग-अलग प्रकाशित किया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है, मिनरल वॉटर की बोतलें हवाई अड्डे, होटल एवं मॉल में समान दर पर ही उपलब्ध होंगी। पासवान ने ट्विटर पर कहा, कंपनियों द्वारा बाकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया गया था। इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है। मंत्री के मुताबिक, कंपनियों के हेल्पलाइन से लिंक होने से वे हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का खुद ही संज्ञान भी ले रही हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में पासवान ने कहा था कि हवाई अड्डों, मल्टीप्लेक्स और होटल आदि स्थानों में बोतलबंद पानी एवं शीतल पेय को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत पर बेचने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *