पानी के बिल को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान महज एक छलावा: भाजपा

नयी दिल्ली, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पानी के बिलों को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवारको निशाना साधा और कहा कि इस मुद्दे पर उनका बयान महज एक छलावा है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में लोगों को मिल रहे पानी के गलत बिलों पर अरविंद केजरीवाल का बयान बहुत बड़ा छलावा है। उन्होंने कहा कि मुफ्त में पानी मुहैया कराने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के राज में नलों में पानी या तो आता नहीं और आता है, तो गंदा और दूषित होता है, लेकिन लोगों को बिल हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड उन विभागों में शामिल हैं, जो पूरी तरह ‘आप’ सरकार के अधीन है, फिर गलत बिलों को आज ठीक करने में क्या दिक्कत है, गलत बिल उनके जलबोर्ड ने भेजे हैं, इसे वह स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल छलावा बंद करें, जल बोर्ड को गलत बिल माफ नहीं करने, बल्कि ठीक करने हैं, इसे वह आज और अभी करें। इस समय में चुनाव आचार संहिता भी लागू नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ जब मैं जेल गया तो इन लोगों (भाजपा वालों) ने पीछे से कुछ तो गड़बड़ की है कि लोगों के हजारों रुपये पानी के बिल आने लगे। दिल्ली के लोग दुखी हों, ये हम स्वीकार नहीं कर सकते। ”

Related Articles

Back to top button