पानी बंटवारे में दो जनजाति समुदाये में गोलीबारी ,हुई कई लोगो की मौत

नई दिल्ली, सिंचाई के पानी बंटवारे को लेकर दो स्थानीय जनजातियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हुए है । यह घटना डेरा इस्माइल खान के निकट रविवार को हुई।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस मामले की जानकारी रखने वाले गाेपनीय सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दो पस्तून जनजातियां पाखा केही और मदुजाई के बीच किरी शमाजाई क्षेत्र में 40 वर्ष पुराने सिंचाई पानी बंटवारे को लेकर यह संघर्ष हुआ। पाखा जनजाति के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों को सिंचाई का पानी खेती में इस्तेमाल करने से रोका जिससे दोनों तरफ से जोरों से बहस हो गई।

दोनों समुदायों के बीच हो रही बहस के दरम्यान ही पाखा जनजाति की तरफ से विरोधी गुट पर गोली चलाई गई जिससे तीन लोगों की मृत्यु और दो घायल हो गए । सूत्रों के अनुसार इसकी जबावी कार्रवाई में मदुजाई जनजाति समुदाय की तरफ से भी चलाई गई गोलियों से पाखा समुदाय के दो लोग मारे गए और एक घायल हुआ है । दोनों मृतक भाई हैं।

Related Articles

Back to top button