पारिवारिक कलह में पिता ने तीन बच्चों को जहर देकर खुद खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र में रविवार को एक पिता ने पारिवारिक कलह में अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद खुद भी जहरीला पदार्थ पी लिया। चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि भाटपार रानी क्षेत्र के ग्राम भरौली निवासी रानू गोड़ परिवार सहित रहते हैं। रविवार को उसने पारिवारिक कलह के कारण चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने तीनों बच्चों श्याम(4), माधुरी(3) और सुंदर(2) को पिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी वही जहरीली चाय पी ली। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में चारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चारों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां उनका उपचार जारी है।
चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि रानू गोड़ का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था।





