Breaking News

पारुल और अविनाश ने तोड़े राष्ट्रीय रिकार्ड

नई दिल्ली, इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) के एथलीट पारुल चौधरी और अविनाश साबले ने लॉस एंजिल्स में शनिवार देर रात आयोजित साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल में क्रमश: महिलाओं और पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े।

.अविनाश ने 13:19.30 का समय निकालकर अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, जो उनके पिछले 13:25:65 के समय से छह सेकेंड बेहतर था वहीं, पारुल चौधरी ने 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों में प्रीजा श्रीधरन द्वारा बनाए गए 13 साल के लंबे रिकॉर्ड को पांच सेकंड से अधिक समय से तोड़ दिया। पारुल ने 15:10:35 का समय निकाला, जबकि पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड 15:15.89 का था।

पारुल ने कहा, “ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं पिछले 13 सालों से बरकरार एक रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही। मैं अपने कोच, आईआईएस और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को लगातार समर्थन देने और ट्रेनिंग के समय पड़ने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिये आभारी हूं।”

2019 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ने अमेरिका में अपने प्रशिक्षण पर टिप्पणी की और कहा, “ मैं अप्रैल से अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा हूं, और इस प्रशिक्षण से मुझे वास्तव में फायदा हुआ है। मुझे वह एक्सपोजर मिल रहा है जिसकी जरूरत है। मैं अपने परिणामों को बेहतर बनाने के लिए देश के बाहर प्रशिक्षण जारी रखूंगा। हर दिन मैं एक नया लक्ष्य निर्धारित करता हूं और इसे हासिल करने का लक्ष्य रखता हूं। मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है, और मुझे विश्वास है कि मैं इसे कर लूंगा। मेरी अगली प्रतियोगिता 19 मई को है, और मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता हूँ।”