Breaking News

पालघर में फिर आया भूकंप, इस बार तीव्रता 4.3…

पालघर,महाराष्ट्र के पालघर जिले के कई हिस्सों में 4.3 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल नवम्बर के बाद यह सबसे शक्तिशाली भूकम्प था । पालघर जिले के अधिकतर हिस्सों विशेषकर दहानु और तलासरी तालुका में नवम्बर के बाद से ही लगातार ऐसे झटके महसूस किए जा रहे हैं।

आखिरी बार 20 फरवरी को झटके महसूस किए गए थे। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘ आज सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने में इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई, जो कि पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार भी भूकम्प का केन्द्र दहानु तालुका के धुन्दल्वादी गांव में था, जो कि भूकम्प से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भूकम्प दर्ज किया। भूकम्प के भय के कारण दहानु और तलासरी तालुका के लोग अपने घरों से दूर अस्थायी तंबुओं में रह रहे हैं। गौरतलब है कि एक फरवरी को यहां कम से कम छह भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता तीन और 4.1 के बीच मापी गई थी। इससे स्थानीय लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था।