पासपोर्ट बनवाने के लिए ,अब नहीं जाना पड़ेगा दूर

नई दिल्ली, देश में 149 नए  पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाए जाएंगे. दिल्ली में भी तीन नए केंद्र कृष्णानगर, लोधी रोड , साकेत में खोले जाएगें.वहीं, उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में एेसे केंद्र बनाने का प्रस्ताव है.

दलित का पीने का पानी मांगना हुआ गुनाह,दी उसे ये सजा……

जानिए राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कमाए कितने करोड़ रुपये

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीओपीएसके के गठन की घोषणा करते हुए कहा है कि पासपोर्ट बनाने मे सबसे बड़ी बाधा दूरी को केन्द्र सरकार ने समाप्त कर दिया है. उन्होनें बताया नयी सरकार में  पासपोर्ट केंद्रों की संख्या 251 हो गई है, यह बहुत शुभ संख्या मानी जाती है. गौरतलब है पुराने केंद्रो को मिला कर देश में 328  हो जाएंगे.

इस बीजेपी मंत्री ने बीफ पर दिया चौकाने वाला बयान

अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को बनवाना चाहतें हैं, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ?

अब हर 50 किमी पर सुविधा मिलेगी. सुषमा स्वराज ने बताया कि हर 50 किमी के भीतर केंद्रों का गठन होगा इसके लिए डाक विभाग से सूची मांगकर उसकी मैपिगं कराने को कहा गया है. 810 डाकघरों की सूची दी गई है.

अखिलेश यादव, मुलायम सिंह को बनवाना चाहतें हैं, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार ?

मोदी सरकार ख़त्म कर रही, रोजगार और आरक्षण ? जानें, कैसे ? आज होगा “सामाजिक न्याय मार्च”

अलीगढ़,अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर,बारबंकी, बस्ती, गोड़ा, जौनपुर,कुशीनगर,मऊ,सीतापुर, मुरादाबाद , प्रतापगढ़,  रायबरेली, रामपुर, सहारानपुर में नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने का फैसला किया गया है.

Related Articles

Back to top button