नई दिल्ली, केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान अमेरिका में हार्ट सर्जरी कराकर आगामी 14 जून को स्वदेश लौटेंगे। पासवान के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें गत जनवरी में सीने में दर्द की शिकायत थी, इस कारण वह पटना के अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हुए थे।
उन्हें आराम नहीं मिल पाने पर परिवार वाले इलाज के लिए अमेरिका ले गए हैं, जहां उनकी हार्ट की सर्जरी होगी। उनके 14 जून को भारत लौटने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि पासवान की अनुपस्थिति में उनके मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह को सौंपा है।