नई दिल्ली, 20 साल के लड़के की इस कारण मौत हो गई थी क्योंकि उसने पांच दिन से फ्रिज में रखा पास्ता खा लिया था. पास्ता खाने के बाद वह सो गया और जब उठा तो उसे इतना पसीना आया कि उसकी हालत खराब हो गई. लड़के को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जांच कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि लड़के के पेट में पास्ता के कुछ अंश मिले हैं, जिसकी जांच से पता चलता है कि उसमें ऐसे बैक्टिरिया पनप चुके थे, जिसकी वजह से शरीर में जहर बनता है.
एजे ने थोड़ा सा पास्ता खाया और बाकी बचे पास्ता को फ्रिज में रख दिया. पांच दिन बाद एजे को फिर पास्ता खाने का मन किया तो उसने फ्रिज से पास्ता निकाला और उसे माइक्रोवेव में डाल दिया. पास्ता गर्म होने के बाद उसने खाया और सो गया. कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी और उसे सिरदर्द, पेट दर्ज और उल्टी की शिकायत होने लगी. पहले उसे लगा कि ये फूड प्वाइजिनिंग का मामला है. उसने तुरंत दवा ली और सो गया. कुछ देर बाद जब उसकी नींद खुली तो उसका बदन पूरी तरह से भीगा हुआ था. वह बाथरूम की ओर भागा लेकिन वहीं अचेत होकर गिर पड़ा.
एजे की हालत बिगड़ती देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने एजे की मौत फूड पाइजनिंग से होना बताया. उसके पेट से कई दिन पुराने बासी पास्ता के अंश मिले थे. डॉक्टरों को जांच से पता चला कि जो पास्ता एजे ने खाया था उसमें ऐसे बैक्टिरिया पनप चुके थे, जिसकी वजह से शरीर में जहर बनता है. इसके अलावा उसके पेट से स्टमक मेडिसिन मिली थी, जिसने उसे बीमार कर दिया और बॉडी पर उलटा प्रभाव डाला. इससे लिवर खराब हो गया.