पिछले तीन वर्षों में करीब कई हजार भारतीय वेबसाइटें हुई हैक…

नयी दिल्ली,  केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि पिछले तीन वर्षों में करीब 79 हजार भारतीय वेबसाइटें हैक हुई। लोकसभा सदस्य हरीश द्विवेदी के प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रसाद ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी कहा कि साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार के स्तर पर कई कदम उठाए गए हैं। प्रसाद ने बताया, ‘‘भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन) के पास रिपोर्ट किए गए और ट्रैक किए गए आंकड़ों के अनुसार 2016 में 33,147, 2017 में 30067 और 2018 में (नवंबर तक) 15,779 भारतीय वेबसाइटें हैक की गईं।’’

Related Articles

Back to top button