मेरठ, जिलाधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को भारत सरकार से अधिकृृत संस्था डोयक से मान्यता प्राप्त जनपद में कार्यरत संस्थाओं द्वारा ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 के लिये गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए यह योजना प्रारम्भ की गयी है।
योगी सरकार मे बीजेपी कार्यकर्ता भी नही सुरक्षित, आगरा मे हुयी हत्या, फिर पिटी पुलिस
इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 26 जून 2017 तक है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी जिसके लिये प्रशिक्षार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट आवश्यक है, प्रशिक्षार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो, वार्षिक आय रूपये 1,00,000 से अधिक न हो।
किसान नेता अनिल यादव को जेल भेजने से, गरमाया किसान आंदोलन
अंबेडकर स्मारक मे मूर्ति लगवाने के पीछे छिपा है, बीजेपी का ये एजेण्डा
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधिक में अधिकतम प्रतिपूर्ति 15,000 रूपये प्रति प्रशिक्षार्थी होगी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यार्थियों निर्धारित आवेदन पत्र में समस्त संलग्नकों सहित अपना आवेदन 26 जून 2017 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन मेरठ के कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा कर दें।
सहारनपुर से लेकर मिर्जापुर तक मूर्तियां तोड़ना, विचारधारा खत्म करने का प्रयास: राज बब्बर
आखिर एेसा क्या हुआ कि अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश में बसने की बात कह गये ?
उन्होंने कहा कि जनपद की इच्छुक डोयक से मान्यता प्राप्त ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण देवे वाली संस्थायें आगामी 20 जून 2017 तक अपना आवेदन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में समस्त अभिलेखों सहित जमा करें।
यूपीएससी ने जारी किए अंक, देखिये टापर्स ने कितने अंक पाकर किया टाप
प्रणव राय के घर सीबीआई रेड पर, रवीश कुमार ने दी, मोदी सरकार को खुली चुनौती