पिता की हत्या के बाद शव को घसीट कर घर तक लाने वाला पुत्र गिरफ्तार

arestखरगोन, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के कोदलिया खेड़ी में पारिवारिक विवाद के चलते 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत से घर तक घसीटने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

करही के थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि 27 वर्षीय दिनेश को उसके 60 वर्षीय पिता राजू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि कल आरोपी ने अपने पिता की खेत में पत्थर मारकर हत्या कर दी थी और उसके शव को करीब 700 मीटर दूर घर तक घसीटते हुए लाया था। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी घर छोड़कर चले गई थी और संभवतः इसी से जुड़े विवाद के चलते घटनाक्रम हुआ है। उन्होंने बताया कि घसीटने के वीडियो वायरल हुए हैं और उन्हें भी साक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button