पिता ने तीन साल के बेटे की गला दबाकर कर दी हत्या

सीतापुर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना सदरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुजुर्ग खावा में शनिवार सुबह एक पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार थाना सदरपुर के ग्राम बुजुर्ग खावा में नितिन (03) पुत्र बबलू को इसका पिता बबलू शनिवार की सुबह से लेकर चला गया था इसकी पत्नी जगदंबा देवी और परिवार के सदस्य इसको ढूंढ रहे थे ।

ग्रामीणों ने बबलू को गन्ने के खेत में नितिन की लाश के पास बैठे देखा। ग्रामीणों को देखकर वह भागा लेकिन ग्रामीणों ने इसे दौड़कर पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का प्रथम दृष्ट्या अनुमान है कि पिता ने ही अपने तीन वर्षीय पुत्र की हत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button