पिता पुत्र अश्लील वीडियो के आरोप में गिरफ्तार

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली के हीरापट्टी मुहल्ले में एक छात्राओं के एक लॉज में बाथरूम में नहाती छात्राओं के वीडियो बनाने के आरोप में पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । इसमें मुख्य आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बुधवार शाम खुलासा करते हुए बताया कि जहानागंज थाना के मंदे क्षेत्र निवासी व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वादी के अनुसार उनके भाई का परिवार हीरापट्टी मे किराये का कमरा लेकर रहता है। कल शाम पांच बजे के करीब उसी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदार व पढ़ने वाली बच्चियां जब बाथरूम में गयी तो ऊपर छत से हिमांशु राय पुत्र अजय राय निवासी अज्ञात दीवार के सहारे मोबाइल का कैमरा खोलकर विडियो बना रहा था। जिसे अन्य लड़कियां देखने व शोर मचाने लगी। जिस पर वहां मौजूद लोगो ने हिमांशु का मोबाइल फोन व लैपटाप लेकर देखा तो वर्ष 2024 से उक्त बाथरूम का प्रयोग करने वाली महिलाओं का विडियो बना हुआ मिला।
पूछने पर आरोपी बताया कि वह बहुत दिनो से उक्त बाथरूम का उपयोग करने वाले सभी महिलाओ का वीडियो बनाया है। वहां मौजूद उसके पिता अजय राय ने पुत्र का बचाव करते हुए वादी की भाभी व भतीजी को मारने के लिये दौड़ा लिया।
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त हिमांशु राय को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।




