लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्द ही अब अपने सरकारी आवास मे रहेंगे. इसके रंग रोगन और सजाने का काम पिछले साल भर से चल रहा था जो अब पूरा हो गया है. नवरात्रि में अखिलेश अपने नए बंगले में परिवार संग चले जाएंगे.
मुख्यमंत्री होने के नाते यूपी में सभी मुख्यमंत्रियों को लखनऊ में एक सरकारी बंगला मिलता है. मुलायम सिंह यादव को पांच विक्रमादित्य मार्ग वाला बंगला पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मिला है.अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के ठीक बगल का बंगला चार विक्रमादित्य मार्ग वाला घर इसी नियम के तहत अपने नाम करा लिया है. पिछले साल भर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर को ठीक करने का काम चल रहा था जो अब पूरा हो गया है. इसलिये अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पड़ोस मे रहेंगे. अब तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के लखनऊ में पांच विक्रमादित्य मार्ग वाले बंगले मे रह रहे हैं. पांच विक्रमादित्य मार्ग वाले घर में मुलायम सिंह उनकी पत्नी साधना और छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा रहते है.मुख्यमंत्री बन जाने के बावजूद अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिम्पल भी यही रहते रहे.
वैसे तो पांच कालिदास मार्ग का बंगला यूपी के मुख्यमंत्री का सरकारी घर होता है लेकिन अखिलेश यादव यहां कभी नहीं रहे.वह हमेशा अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पांच विक्रमादित्य मार्ग वाले बंगले मे रहे हैं. मुख्यमंत्री का सरकारी बंगले,पांच कालिदास मार्ग से वो सिर्फ सरकारी काम काज निपटाते हैं. किसी से मिलना होता है या फिर प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए ही मुख्यमंत्री अखिलेश पांच कालिदास मार्ग के बंगले का इस्तेमाल करते रहे है.