पिता से संबंधों के बारे में राय नहीं लेता- हर्षवर्धन

मुंबई, बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने कहा है कि वह अपने पिता दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के पास अपने संबंधों पर सलाह लेने के लिए नहीं जाते। हर्षवर्धन ने पत्रिका जीक्यू इंडिया के जून 2017 के अंक में प्रकाशित साक्षात्कार में अपने अंतर्मुखी होने पर बात की है।

हर्षवर्धन से जब पूछा गया कि क्या वह अपने संबंधों पर पिता से सलाह लेते हैं, तो उन्होंने कहा, नहीं, यह बहुत निजी मामला है। इन मामलों में मैं बहुत निजता बरतता हूं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया से पिछले साल बॉलीवुड में कदम रख चुके हर्षवर्धन कहते हैं कि वह महिलाओं के प्रति बहुत सहज हैं, जिसके लिए वह अपनी मां और बहनों सोनम और रिया के आभारी हैं।

उन्होंने कहा, सामान्यता मैं महिलाओं के आसपास बहुत सहज महसूस करता हूं, जिसकी वजह मेरा अपनी मां और दोनों बहनों के साथ गुजारा गया समय है। मैं एक सीधा-सादा शख्स हूं, और बहुत सारे सवाल नहीं पूछता हूं और मैं घबराता नहीं हूं।

Related Articles

Back to top button