नई दिल्ली, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी मंत्रालयों को हिदायत दी है कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए दो वर्षीय योजना बनाएं। इस पर निगरानी रखने का जिम्मा पेयजल व सफाई महकमे को दिया गया है। ग्रामीण विकास व शहरी विकास मंत्रालय भी देखेंगे कि काम कितना पूरा हुआ।
गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त
पेयजल व सफाई महकमे के सचिव परमेश्वरम अय्यर ने बताया कि सभी मंत्रालयों ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। 2017 से लेकर 2019 तक चलने वाले अभियान के लिए 53 सौ करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। उनका कहना है कि विशेष दिवसों जैसे प्रवासी भारतीय दिवस, गणतंत्र दिवस, विश्व जल दिवस, आंबेडकर जयंती व महिला दिवस पर विशेष अभियान चलाए जाएं।
सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश