नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 3.61 लाख मकानों के निर्माण के लिए 708 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि
योजना के तहत केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 54 वीं बैठक में इन प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। बैठक में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
योजना के तहत स्वीकृत मकानों की कुल संख्या 112.4 लाख है और 82.5 लाख निर्माणाधीन है या तैयार हो गए हैं। जिनमें से 48.31 लाख वितरित किए जा चुके हैं। योजना में कुल निवेश 7.35 लाख करोड़ रुपये है ।