पीएम ई विद्या ऐप से पढ़ाई हुई आसान, चौबीस घंटे मिलेगा निःशुल्क डिजिटल शिक्षण

लखनऊ, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम ई-विद्या के तहत विद्यार्थियों को अब चौबीसों घंटे निःशुल्क शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म देशभर के छात्रों के लिए सीखने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है, जिससे पढ़ाई अब कहीं भी और कभी भी संभव हो गई है।

शुक्रवार को एनसीईआरटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा है कि पीएम ई-विद्या ऐप में 30 से अधिक भारतीय भाषाओं में हजारों शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 200 से ज्यादा डीटीएच टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे इंटरनेट की सुविधा न होने पर भी छात्र पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
एनसीईआरटी ने कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रेडियो कार्यक्रम भी प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। इस ऐप पर दीक्षा और स्वयं जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स, राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय तथा ई-जादुई पिटारा जैसे डिजिटल संसाधन भी उपलब्ध हैं। ये सभी प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों को विषय आधारित अध्ययन सामग्री, वीडियो लेक्चर और अभ्यास सामग्री प्रदान करते हैं, जिससे उनकी समझ और सीखने की क्षमता मजबूत होती है।

एनसीईआरटी के अनुसार, पीएम ई-विद्या का मुख्य उद्देश्य “वन नेशन, वन डिजिटल एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर” के तहत हर छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है। छात्र अपने मोबाइल फोन में पीएम ई-विद्या ऐप डाउनलोड कर इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की इस पहल से डिजिटल शिक्षा को नई गति मिली है और लाखों छात्र आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपने भविष्य को संवार रहे हैं।

Related Articles

Back to top button