पीएम का सूट खरीदने वाले हीरा व्यापारी ने जमा किये जुर्माने के 6000 करोड़

lalji-patelनई दिल्ली, 500 और 1000 रुपए के नोट बैन से अब काला धन धीरे-धीरे बाहर आने लगा है। करोड़पति और अरबपति जिन्होंने काला धन छुपाकर रखा है, वो सामने आने लगे हैं। ताजा खबर गुजरात से सामने आयी है, जहां एक बड़े हीरा व्यापारी ने अपने 6 हजार करोड़ रुपये मोदी सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है।

हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने 200 प्रतिशत फाइन देकर 6 हजार करोड़ रुपए जमा किए हैं। सरकारी खजाने में पेनाल्टी और टैक्स समेत 5400 करोड़ रुपये जमा हो जायेंगे। बताया गया है कि सरकार 1800 करोड़ रुपये तो टैक्स लगायेगी, जबकि पेनाल्टी के नाम पर 3600 करोड़ रुपये लेगी। 200 प्रतिशत फाइन देने वाले लालजी पटेल वहीं कारोबारी है, जिन्होंने नीलामी के प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखा हुआ सूट खरीदा था। आज भी यह सूट कंपनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गौरतलब है कि लालजी पटेल ने हाल ही में बालिका शिक्षा के लिए जहां 200 करोड़ रुपये दान दिया था, वहीं वे अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को बोनस के रूप में मकान और कार भी दे चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button