पीएम मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दी दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महानता का प्रतीक और युगद्रष्टा बताते हुये उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 मोदी ने ट्वीट में लिखा, “ देश के महानतम प्रतीकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि। उनके जीवन का करुणा के साथ सबसे अधिक सेवा करने का संदेश दूर-दूर तक सुनायी देता है।”

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, “पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे युगद्रष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों और सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी।” उन्होंने कहा कि

दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक हम समाज के गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते, तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं। एक अन्य ट्वीट में श्री शाह ने कहा, “यह उनके तपस्यापूर्ण जीवन और विचार-शक्ति का ही असर था कि न जाने कितने राष्ट्रभक्तों ने जीवन के सभी सुखों को त्याग देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

Related Articles

Back to top button