लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की कई अहम परियोजनायें शुरु करने के कार्यक्रम का जिक्र करते हुये कहा है कि इससे बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय शुरु होगा।
योगी ने मोदी का आभार व्यक्त करते हुये ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से आज बुंदेलखंड क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के नए अध्याय का शुभारंभ होगा। आभार प्रधानमंत्री जी।”
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बुंदेलखंड दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी आज महोबा और झांसी में तमाम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
योगी ने कहा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा आज जनपद महोबा में विकास की नई पटकथा लिखी जाएगी। आज लोकार्पित हो रही परियोजनाएं इस क्षेत्र की स्वच्छ पेयजल की चिर अभिलाषा को पूर्ण करेंगी। वहीं, लाखों किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि की निर्बाध रूप से सिंचाई संभव हो सकेगी।” मोदी महोबा में अर्जुन बांध सहायक परियोजना सहित अन्य सिंचाई परियोजनायें शुरु करेंगे।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जनपद झॉंसी में विकास का नव प्रभात होने जा रहा है। आज शिलान्यास/लोकार्पित हो रही परियोजनाएं ‘आत्मनिर्भर भारत’ के स्वप्न को साकार करेंगी, साथ ही रक्षा क्षेत्र के वैश्विक मानचित्र पर उ.प्र को नई पहचान दिलाएंगी।” प्रधानमंत्री मोदी झांसी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के अलावा पेयजल परियोजना का शुभारंभ करेंगे।