पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए किर्गिस्तान रवाना
June 13, 2019
नयी दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से शुरु होने वाले दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक रवाना हो गये।
मोदी इस दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह इस शिखर सम्मेलन से इतर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री ने बिश्केक के लिए प्रस्थान करने से पहले बुधवार शाम को कहा कि भारत दो वर्ष पहले एससीआे की पूर्ण सदस्यता हासिल करने के बाद से इसके विभिन्न बैठकों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। उन्होंने कहा, “हमने पिछले वर्षों के दौरान किर्गिस्तान की अध्यक्षता को पूर्ण सहयोग दिया है।”