नई दिल्ली, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को चेताते हुए कहा कि वे फाइव स्टार होटल में न ठहरें और साथ ही ये भी कहा कि मंत्रिगण सरकारी वाहनों का निजी तौर पर इस्तेमाल ना करें. उनका इशारा साफ था कि वे न तो पीएसयू द्वारा सुविधा के तौर पर दी जा रहीं 5 स्टार होटल में ठहरने के इंतजाम या किसी अन्य तरह का लाभ न लें, यहां तक कि उनकी कारों का भी इस्तेमाल न करें.
ये बात है बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग की. इस मीटिंग के तुरंत बाद उन्होंने मंत्रियों से थोड़ा रुकने को कहा और तब ये बात कही. उनकी बातचीत में साफ था कि पीएम मोदी इस बात से साफ नाराज हैं कि कुछ मंत्री बजाए सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के इस्तेमाल के वे 5 स्टार होटल में ठहर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पीएम ने साफ कर दिया है कि वे सरकारी आवास में ही ठहरें जब वे सरकारी काम पर हों और किसी तरह के पांच सितारा होटल में ठहरने का जुगाड़ न निकालें.