पीएम मोदी की तस्वीरों को लेकर रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला…
March 20, 2019
नयी दिल्ली, रेलवे ने आचार सहिंता के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले टिकट वापस लेने का फैसला किया। यह टिकट एक केंद्रीय मंत्रालय के विज्ञापन अभियान का हिस्सा थे।
रेलवे के सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था कि इस तरह के टिकटों का उपयोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके बाद रेलवे ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इन्हें वापस लेने के फैसला लिया। 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही देश में आचार सहिंता लागू है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के लगभग एक लाख टिकट छपे थे और कुछ शेष हैं। रेलवे ने कहा कि उसके सभी 17 मंडलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले टिकटों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर निर्देश दिये गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, “यह खुद से लिया गया फैसला है। हमें इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है।”