पीएम मोदी के दौरे में खलल डालने वाले पांच गिरफ्तार,सपा ने किया निष्कासित

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे में खलल डालने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया जबकि देर शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पांचो को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

मंगलवार को पीएम मोदी के कानपुर दौरे के विरोध करते हुये नौबस्ता क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने एक कार में तोड़फोड़ की थी और पुतला दहन किया था। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी और सपा के पदाधिकारियों सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अभिषेक रावत ,शुकांत शर्मा और नीकेश कुमार की पहचान करते हुये उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को घटना का संज्ञान लेते हुये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गिरफ्तार किये गये पांचों कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरूण ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कानपुर लाकर पूछताछ की जायेगी। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button