नयी दिल्ली, नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य के मुख्य सचिव रहे अचल कुमार जोति ने आज नए चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया. इसी के साथ इस तीन सदस्यीय निकाय में दो में से एक रिक्ति भर गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अचल कुमार जोति ने यहां स्थित भारतीय निर्वाचन आयोग में आज अपना कार्यभार संभाला.
यूपी मे 25 आईएएस के तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती
अचल कुमार ज्योति 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. ये गुजरात में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मुख्य सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही गुजरात में विजिंलेंस कमिश्नर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.
यूपी में हुए बम्पर सीएमओ के तबादले,देखें पूरी लिस्ट
अचल कुमार ज्योति 1999 से 2004 के बीच कांदला पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी रहे हैं. इसके अलावा वे राज्य के उद्योग, राजस्व और वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 साल की उम्र जो भी पहले हो तक होता है. ज्योति की उम्र इस समय 64 साल है. ऐसे में ज्योति 17 जनवरी 2018 तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों में ही आयोग के मुखिया के तौर पर सेवा दे पाएंगे.