कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद से देशभर में कथित तौर पर 95 लोगों की मौत हो गई है। ममता बनर्जी ने प्रश्न किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अभी और कितनी जानें जायेंगी। ममता बनर्जी ने यह प्रश्न ट्िवटर पर किया है।
ममता बनर्जी ने नोटबंदी से बाद मरे 95 लोगों की सूची की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों की बैंकों और एटीएम के बाहर कतार में लगने के दौरान मौत हो गई या कुछ ने नकदी की कमी की वजह से आत्महत्या कर ली। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह सूची ट्वीट की थी।ममता ने ट्वीट कर कहा, मोदी बाबू के लिए और कितनी जानें जाएंगी।