नयी दिल्ली, कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में लगाये जा रहे ऑक्सीजन संयंत्रों को लगाने के कार्य की समीक्षा की और इन्हें जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया।
श्री मोदी ने शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक में देश भर में ऑक्सीजन उत्पादन और उसकी उपलब्धता की समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों ने ऑक्सीजन संयंत्र लगाये जाने के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी। यह बताया गया कि अभी प्रधानमंत्री केयर्स फंड, मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से मिली राशि से 1500 से अधिक ऑक्सीजन संयंत्र लगाये जा रहे हैं। ये संयंत्र सभी राज्यों और जिलों में लगाये जा रहे हैं और इनके चालू होने के बाद देश भर में चार लाख से अधिक ऑक्सीजन बिस्तरों को ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा सकेगी।
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राज्य सरकारों के साथ मिल कर काम करें और इन संयंत्रों को जल्द से जल्द चालू किया जाये। अधिकारियों ने कहा कि वे राज्य सरकारों के साथ निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं जिससे कि ऑक्सीजन संयंत्रों का काम जल्द पूरा हो सके।